किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा पासवान टोला स्थित काली एवं शिव मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा मंगलवार की शाम चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोर मंदिर से कलश, बर्तन, साउंड बॉक्स, मोटर और माँ के कुछ गहने चुरा कर ले गए हैं. चोरी की घटना के बाद स्थानीय मुहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है और उनका कहना हैं कि यह यहां के स्थानीय स्मैकियों की यह करतूत है. इनके आतंक से हम त्रस्त हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मुहल्ले वासी कर रहे हैं. मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. वहीं घटना के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी के नेतृत्व में स्मैकियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित महिलाएं एसडीओपी कार्यालय पहुंच गयी. उन्होंने मांगों को लेकर एसडीपीओ गौतम कुमार से भेंट कर खगड़ा मोहल्ले को स्मैकियों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की. इससे पहले बुधवार को चोरी की घटना के बाद महिलाओं व स्थानीय लोगो आक्रोशित हो गए. उनका कहना था था कि मुहल्ले में अवैध तरीके से नशे का कारोबार हो रहा है और शाम होते ही नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है और उन्हीं नशेड़ियों के द्वारा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कौन लोग स्मैक का कारोबार करते हैं लेकिन उनके आतंक और धमकी की वजह से कोई मुँह नहीं खोलता. वहीं मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी भी पहुंच गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
क्या कहते है एसडीपीओ
एसडीओपी गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली हैं कार्रवाई की जाएगी. स्मैक का करोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. ……………………………………………….क्या कहते है स्थानीय लोग
फोटो 6 सुशीला देवी
स्थानीय महिला सुशीला देवी ने बताया कि यह स्मैकियों ने ही इस घटना का अंजाम दिया है. मंदिर से सब चुरा कर ले गए. हम लोगों का दिल जलता है यह देखकर. यहां आए दिन इस तरह चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. स्मैक के चक्कर में सब बर्बाद हो रहा है.—————————-
फोटो 7 बंसती देवीस्थानीय महिला बसंती देवी ने बताया कि बाहर रखा कोई सामान चोरी हो जाता हैं. हालत यह हैं कि घर के बाहर आचार का बर्तन सूखने के लिए रखते हैं तो वह भी चोरी हो जाता हैं. उन्होंने बताया कि स्मैक का यह हाल हैं कि ज्यादातर युवा उसकी चपेट में आ चुके हैं. अब प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
———————————फोटो 8 दाईमुनि देवीस्थानीय महिला दाईमुनि देवी ने बताया कि डर से बोलना मुश्किल हैं. स्मैकियों के आतंक की वजह से सब डरे हुए हैं. स्मैक के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं. पुलिस स्मैक का कारोबार करने वालों को पकड़े नहीं तो घर का घर बर्बाद हो जाएगा. पूरा बस्ती में यह तेजी से फैल चुका हैं.
———————-फोटो 9 सुनील तिवारीबजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा कि मां काली और शिव मंदिर में चोरी हुई हैं. स्थिति इतनी गंभीर हैं कि स्मैक ने यहां के युवाओं को बुरी तरह जकड़ लिया हैं. खगड़ा मेला ग्राउंड और आसपास स्मैक्यो का केंद्र हो गया हैं. स्मैक का करोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है