प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मो कलाम हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के मामले में पांच के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है. इसमें पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बचें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि 15 जुलाई 2024 को मो कलाम पिता मो हकीम कठौतिया धरहारा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के क्रम में 21 जुलाई को सहरसा सूर्या अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक के पत्नी ने बिहारीगंज थाने में मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में पांच लोगों को आरोपित किया. पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
23 जुलाई को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले में संलिप्त अपराधी मो सुभान पिता मो हकीम कठौतिया धरहारा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा, मो सलामुन उर्फ सलाउद्दीन पिता मो सज्जाद मधुबन थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया को भरगामा थाना क्षेत्र (जिला अररिया) से गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के मामले में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र के बारामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष बिहारीगंज अमित रंजन,सशस्त्र बल, चौकीदार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है