लातेहार. जिले में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का हाल बेहाल है. यहां कार्य कर रहे संवेदक इस योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरत रहे हैं. लोगों को पानी का पानी नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला सदर प्रखंड के नवागढ़ पंचायत का है. इस पंचायत में जल जीवन मिशन योजना के तहत 63 सोलर जलमीनार लगायी गयी है, जिसमें से मात्र नौ जलमीनार चालू हालत में है. शेष जलमीनार खराब है, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं होती है. नावागढ़ पंचायत का मुखिया प्रवेश उरांव ने बताया कि जलजीवन योजना में लूट मची हुई है. नावागढ़ पंचायत के बरैनी, सलैया, ठाकुरपाड़ा, खैराखाश, मनकेरी, मनकेरी जागीर, दुब्याही, खैरा जागीर, नारायणपुर, घघरी, मुर्गीडीह सहित कई गांव में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए सोलर जलमीनार लगायी गयी है, जिसमें से अधिकांश खराब है. मुखिया ने कहा कि कई बार जिले के अधिकारियों और संबंधित विभाग को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है. ग्रामीण फूलमती देवी, संतोष ठाकुर, संदीप ठाकुर, रंजू देवी, शकुंती देवी, रवींद्र उरांव व बृजमोहन ठाकुर ने बताया कि जलमीनार खड़ा कर दिया गया है, लेकिन उसका लाभ नहीं मिल रहा है. पानी के लिए हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा पानी देने के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस मामले में पहल करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है