20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी चौक व शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण से राहगीर परेशान, आवागमन सुगम बनाने की मांग

मधुपुर के गांधी चौक व विभिन्न प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण होने पर राहगीरों ने परेशानी होने की बात कही है. चैंबर व स्थानीय लोगों ने प्रशासन से लोगों के लिए आवागमन सुगम बनाने की मांग की है.

मधुपुर . शहर के गांधी चौक समेत विभिन्न प्रमुख सड़कों का अतिक्रमण किये जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार निकलने पर प्रत्येक दिन गांधी चौक से डालमिया कूप तक लोग जाम में फंस कर बेहाल हो रहे है. कई बार प्रशासन ने गांधी चौक, स्टेशन रोड व हटिया रोड जैसे व्यस्त इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. लेकिन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण आधे घंटे बाद ही पुन: सड़क का अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानें लगा दी जाती हैं. कहा कि वर्षो पूर्व तत्कालीन एसडीओ नंद किशोर लाल ने गांधी चौक से सभी अतिक्रमणकारी ठेला वालों को हटाकर स्टेशन रोड, थाना मोड़ व राजबाड़ी रोड में दुकानें लगवायीं थीं. उनके कार्यकाल तक गांधी चौक अतिक्रमण मुक्त रहा था. लेकिन अब मधुपुर के गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड समेत डालमिया कूप चौक पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन के लिए सभी सड़कों की चौड़ाई घटकर आधे से भी कम रह गयी है. वहीं एनएच 114ए पर डालमिया कूप व कोर्ट मोड़ के पास अवैध रूप से सड़क पर टोटो, ऑटो समेत अन्य चारपहिया वाहनों की अवैध रूप से पार्किंग बना दी गयी है. इससे भी लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत आम लोगों ने भी प्रशासन से शहर की प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें