नारायणपुर. पूरे संताल परगना में कहीं भी बांग्लादेशी घुसपैठी नहीं हैं. यह भाजपा की ओर से लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए फैलाया गया झूठ है. अगर भाजपा नेता संताल परगना में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठी दिखा दें तो मैं मान लूंगा कि वे सच्चे और ईमानदार व्यक्ति है. उक्त बातें गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बुधवार को नारायणपुर में पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार विकास के स्वर्णिम रेखा खींच रही है. इससे भाजपा वाले को जलन हो रहा है. यही कारण है कि लोगों में झूठ फैला रहे हैं. कभी बांग्लादेशी घुसपैठी की बात करते हैं तो कभी खालिस्तानी समर्थक, जबकि पूरे राज्य में ऐसा कहीं नहीं है. भाजपा शुरू से ही जात-पात, बाहरी भीतरी की राजनीतिक कर सत्ता में आने का प्रयास करते रही है, लेकिन जनता अब जागरूक हो गयी है. अब इस झूठे पार्टी की दाल गलने वाली नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं बल्कि देश के खास लोगों के लिए है. यह बजट पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस बजट से आम लोगों को कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी आवाज समझ में आ गयी है कि भाजपा सत्ता के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में विशेष पैकेज दिया है. अगर इन दोनों राज्यों को विशेष पैकेज नहीं मिलता तो केंद्र में भाजपा की कुर्सी खतरे में चली जाती. आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है