13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा नदी में नहाने गये दो युवकों में से एक को लोगों ने बचाया, दूसरा गहरे पानी में समाया

महानंदा नदी में बुधवार दोपहर नहाने गए दो युवकों के डूबने का मामला प्राकश में आते ही हडकंप मच गया.

देरी से एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से नाराज लोगों ने पुल पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

ठाकुरगंज. बुधवार दोपहर महानंदा नदी में नहाने गए दो युवकों के डूबने का मामला प्राकश में आते ही हडकंप मच गया. बताते चले ठाकुरगंज प्रखंड के खरना गांव के दो युवक अदनान (21 वर्ष) फरहान (18 वर्ष) दोपहर 12 बजे नहाने के लिए नदी में गए. अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे.बचाने हेतू सहायता की पुकार करने लगे. उसी समय उस ओर से गुजर रहे लोगों की नजर जब उन पड़ी तो लोगों ने किसी तरह फरहान को बचा लिया. लेकिन अदनान के गहरे पानी में जाने के कारण वह लापता हो गया.

इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग महानंदा नदी के किनारे जमा हो गए. जिसकी सूचना ठाकुरगंज पुलिस पदाधिकारी, सीओ सूचिता कुमारी को स्थानीय लोगो ने दी. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा व सीओ घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान प्रशासन से लोगों ने एसडीआरएफ की टीम मंगाकर लापता युवक का पता लगाने की गुहार लगाई. इस दौरान स्थानीय लोग अपने स्तर से महानंदा नदी में लापता युवक की खोज में लगे रहे. लगभग चार घंटे तक एसडीआरएफ की टीम के वहां नहीं पहुंचने पर दर्जनों आक्रोशित लोगो ने प्रशासन के लचर रवैयै के खिलाफ महानंदा पुल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिससे कुछ देर हेतू महानंदा पुल पर वाहनों का आवागमन रूक गया. लेकिन प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा 19 वीं बटालियन एसएसबी विशेष बचाव दल को बुलाने पर मामला शांत हुआ.उसके बाद एसडीआरएफ व एसएसबी की टीम घंटो लापता युवक को खोजने में लगी रही. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

अपना वाहन न होने के कारण एसडीआरएफ की टीम पहुंचनें में हुई देरी

ग्रामीणों के आक्रोश के बाद सीओ सुचिता कुमारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की टीम घटना की सूचना मिलने के साथ घटनास्थल पर जमी हुई थी. एसडीआरएफ की टीम के पास अपना वाहन न होने के कारण पहुंचने में देरी हुई है. लापता युवक के खोजने का प्रयास जारी हैं.सैठाबाडी में शव मिलने की सूचना है.पुख्ता तौर पर अभी कुछ नही कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें