25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप की बैठक में जल जमाव व ध्यान फाउंडेशन की लापरवाही पर कार्रवाई किये जाने पर हुई चर्चा

नगर परिषद सभागार में नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

किशनगंज.नगर परिषद सभागार में नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने पर विचार किया गया. वहीं ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित गौशाला में पशुओं के मरने से फैलने वाली महामारी को लेकर कार्रवाई किये जाने पर चर्चा हुई. बैठक में सभी पार्षदों ने सड़क पर जल जमाव के जगह को चिन्हित किया और तत्काल प्रभाव से कई कार्य निष्पादन करने की सहमति बोर्ड ने दी. खासकर मारवाड़ी कॉलेज रोड, धर्मगंज मुख्य सड़क, तेघरिया जगन्नाथ स्कूल तक, कबीर चोक से इमली गोला चौक और कई मुख्य जगहों को चिन्हित किया गया. इन जगहों पर जलनिकासी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बोर्ड के सदस्यों में प्रस्ताव पारित कर गौशाला की भूमि पर ध्यान फाउंडेशन के द्वारा मृत पशुओं खुले में छोड़ने और इस वजह से क्षेत्र में महामारी फैलने जैसी स्थिति उत्पन्न करने पर संज्ञान लिया. साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी को कार्रवाई के किए अधिकृत किया गया. वहीं संबंधित अधिकारियों को नोटस नगर परिषद जारी करेगा. वहीं विगत दिन हुए 25 करोड़ से अधिक की राशि से कई मुख्य सड़क का निर्माण एवं सड़क चौड़ीकारण को निविदा में भेजने की सहमति प्रदान की गई. मुख्य पार्षद के द्वारा सभी वार्ड पार्षद के अपेक्षित क्षेत्र के संबंधित सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में उप मुख्यपार्षद निखत परवीन, वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद सुशांत गोप, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद देवेन यादव, वार्ड पार्षद मनीष जलान, वार्ड पार्षद मालती देवी, वार्ड पार्षद गायत्री देवी, वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी, सिटी मैनेजर मनोज कुमार सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें