30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा की गयी बंदियों की स्वास्थ्य जांच

मंडल कारा लखीसराय में बंदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए जेल परिसर में ही बुधवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

लखीसराय. मंडल कारा लखीसराय में बंदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए जेल परिसर में ही बुधवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष बंदी का स्वास्थ्य जांच किया गया. सदर अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय के नेतृत्व में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा कुमारी एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया. प्रभारी जेल सुपरिंटेंडेंट शशि कुमार के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार जेल में बंद बंदी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. जांच के दौरान छोटी-मोटी बीमारी के लिए जेल परिसर में ही संबंधित बंदी को दवा उपलब्ध कराया जाता है. जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को जांच शिविर में स्क्रीनिंग के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. स्त्री रोग से संबंधित महिला बंदी का जांच स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा कुमारी ने जबकि अन्य बीमारी से पीड़ित महिला-पुरुष कैदी का इलाज डॉ आरके उपाध्यक्ष एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें