शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बेला गांव से पुलिस ने एक घर में छापेमारी करते हुए तीन किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बेला गांव के ही गोरेलाल यादव का 26 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार हैं, जो कि बेला गांव में अपने घर पर ही किराना दुकान चलाता था. थाने के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के बेला गांव के विवेक कुमार किराना दुकान की आड़ में गांजा भी बेचने का काम करता है. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने छापेमारी के लिये अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा को पुलिस बल जवानों के साथ बेला गांव भेजा. इस दौरान पुलिस ने सूचना के मुताबिक उक्त ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में विवेक कुमार पिता गोरेलाल यादव के घर से तीन किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने गाजा की तस्करी करने वाले युवक विवेक कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा था. जिसको पकड़ने के लिये पुलिस कई दिनों से प्रयासरत था. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार गांजा तस्कर विवेक कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है