रजौन. प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर लेखा संधारण एवं पीएफएमएस का प्रशिक्षण सह कार्यशाला बीआरसी परिसर में बुधवार से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण बीइओ कुमार पंकज की देखरेख में प्रधान लेखापाल कमरेज आलम ने दिया. प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण सह कार्यशाला के माध्यम से प्रधान लेखा सहायक मो. कमरेज आलम ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 एवं 2023- 2024 के लिए सभी एसएमसीएस, एसएमडीसीएस एवं सीआरसी का लेखा पुस्तिका एवं वित्तीय अभिलेख अद्यतन की जानकारी दी. प्रशिक्षण के क्रम में भाग लेने वाले प्रधानाध्यापकों को निर्धारित तिथि एवं समय पर केसबुक, लेजर बुक, पीपीए, निर्गत पंजी, लिमिट, स्टॉक पंजी, बैंक स्टेटमेंट आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के क्रम में पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान करने की बात बतायी जा रही थी. प्रशिक्षण के क्रम में भाग लेने वाले प्रधानाध्यापकों को मेकर- चेकर का आइडी पीपीए की गोपनीयता सीमित अपने स्तर से रखने के लिए कहा है. प्रशिक्षण के क्रम में बीईओ ने भी सभी उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के सभी तरह की पंजी एवं रजिस्टरों का संधारण कर लेने के लिए कहा है. प्रशिक्षण के क्रम में डाटा इंट्री ऑपरेटर चांदनी, बीआरपी मनोरंजन प्रसाद सिंह, शीला कुमारी, संजय झा, गुंजन कुमारी, गुलशन कुमार, आदित्य राज, बीपीएम गौरव कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है