परिहार. बीपीआरओ व प्रखंड प्रमुख द्वारा योजनाओं में अनियमितता व बैठक पंजी में छेड़छाड़ करने को लेकर डीएम को दिये गये आवेदन के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) व क्वालिटी अभियंता जिला परिषद के नेतृत्व में तीन योजना के कार्य की जांच की गई. बताया गया कि इसमें क्रमशः सुतिहारा पंचायत के अधखन्नी स्थित निजी तालाब को सरकारी तालाब बता छठ घाट निर्माण, भेड़रहिया पंचायत के भगवतीपुर में नाहर उड़ाही कार्य की जांच एवं बैठक पंजी व अभिलेख का अवलोकन किया जाना शामिल है. डीटीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि शेष योजनाओं की जांच एक सप्ताह के अंदर पूरा कर डीएम को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया जाएगा. इसके बाद इसको लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना पर बैठने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है