11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी के जलस्तर में कमी बाद चार गांव में कटाव तेज, सुरक्षित ठिकानों पर जा रहे लोग

गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही कमी के बाद नदी का कटाव तेज हो गया है.

योगापट्टी. गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही कमी के बाद नदी का कटाव तेज हो गया है. मंगलवार की शाम से नदी का कटाव तेज होने से सिसवा पूरब टोला गांव के सोहन शर्मा, मुस्मात मीना, सुकदेव राम, कनई यादव, खापटोला गांव के जादोलाल यादव, नथु चौधरी, कमलदेव यादव, डेबा यादव, क्रांति चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने नदी के कटाव की रफ़्तार तेज देख अपने ही हाथों अपने आशियाना को तोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन हो गये.

बताया गया है कि यदि ये सभी अपने-अपने घरों को तोड़े नहीं होते तो इनके घरों को नदी अपनी आगोश में ले चुकी होती. हालांकि गंडक नदी इन सभी के घरों के अवशेष को अपनी धाराओं में प्रवाहित भी कर लिया है. वहीं मंगलपुर और गजना नया बस्ती की ओर नदी के कटाव का रूख तेजी से बढ़ रहा है. नदी के कटाव पर कोई अंकुश नहीं लगा तो एक सप्ताह में वह पूरी तरह दो पंचायत के दर्जनों गांव का अस्तित्व मिटा देगी. 15 दिन पूर्व लगातार वर्षा और गंडक बराज द्वारा छोडे गये पानी के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के सिसवा मंगलपुर, जरलपुर खुटवनिया और चौमुखा पंचायत बाढ़ की त्रासदी झेलता रहीं और जैसे ही नदी के जलस्तर में कमी आई अब कटाव से प्रखंड के चार गांवों में त्राहिमाम मच गया है. सिसवा गांव निवासी सह पूर्व मुखिया पुत्र पप्पू पांडेय, अखिलेश यादव, भरत राम, खुशमहम्मद मियां, जीउत बैठा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पहले लगातार 15 दिन बाढ़ की मार झेलते रहे और अब इस गांव के लोग कटाव की त्रासदी से बेचैन है. बाढ़ ने तो थोड़ा कष्ट के बाद छोड़ दिया, लेकिन कटाव ने इन सभी के घरों को नदी की धाराओं में प्रवाहित कर सब कुछ खत्म कर दिया. सीओ प्रज्ञा नयनम गंडक नदी के तेज कटाव की खबर पर प्रभावित गांवों की निरीक्षण के लिए पहुंची है. इस बावत सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि वे कटाव स्थल पर पहुंचकर जायजा ले रही हैं. साथ ही उच्च पदाधिकारियों से बात कर इसके समाधान के लिए निर्देश मांगने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि कटाव हो रहे गांव के लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें