22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण वसूली व एनपीए घटाने को ले मिला टास्क निर्देश

द रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभागार में बुधवार को बैंक के सभी शाखा प्रबंधक के साथ संयुक्त निबंधक सहयोग समिति दरभंगा प्रमंडल विकास कुमार बरियार ने बैठक की.

मधुबनी. द रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभागार में बुधवार को बैंक के सभी शाखा प्रबंधक के साथ संयुक्त निबंधक सहयोग समिति दरभंगा प्रमंडल विकास कुमार बरियार ने बैठक की. बैठक में एनपीए घटाने व ऋण वसूली में तेजी लाने सहित कई टास्क दिये गये. बैठक में बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह, एमडी सुरेन्द्र प्रसाद मंडल सहित 14 शाखा के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया. संयुक्त निबंधक श्री बरियार ने कहा कि पिछले साल के डिफॉल्टर पैक्स के विरुद्ध संयुक्त निबंधक दरभंगा एवं निबंधक सहयोग समिति पटना के निर्देश के बावजूद अभी तक राशि जमा नहीं हो पाया है. उन्होंने डिफॉल्टर पैक्स पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने एनपीए को हर हाल में दो महीने के भीतर 50 फीसदी कम करने का निर्देश सभी शाखा प्रबंधक को दिया. सभी शाखा में खाताधारक के केवाईसी को अद्यतन करने, नया खाता खोलने, लेनदेन की सीमा को बढ़ाने, शेयर में वृद्धि करने, खरीफ फसल खरीद को लेकर सभी शाखा को तैयारी करने सहित बैंक के ऋण को शून्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में शाखा प्रबंधक केदारनाथ झा, विकास कुमार झा, सपना कुमारी,रश्मि कुमारी, सुदीप सुमन, आलोक कुमार, विजय कुमार पासवान सहित सभी शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें