27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बाबूबरही पंचायत में की विभिन्न योजनाओं की जांच

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बाबूबरही पंचायत के विभिन्न योजनाओं एवं विद्यालय का स्थलीय जांच की.

बाबूबरही. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को बाबूबरही पंचायत के विभिन्न योजनाओं एवं विद्यालय का स्थलीय जांच की. इस दौरान जेएन प्लस टू उच्च विद्यालय में जांच करने पहुंचे. जहां शिक्षकों की उपस्थिति का भौतिक जांच किया. इस क्रम में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. उन्होंने स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. इसके बाद डीएम मध्य विद्यालय बाबूबरही पहुंचे. जहां किचेन शेड की जर्जरता को लेकर नया शेड निर्माण की जरूरत जताई. शौचालय में पानी की व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद डीएम प्राथमिक विद्यालय बाबूबरही गोट का निरीक्षण किया. जहां विद्यालय के कमरे एवं चहारदीवारी के अभाव को देखते इसमें दो कमरे निर्माण को लेकर विभाग को निर्देशित करने की बात कही. पंचायत में नल जल योजना की जांच किया. जिसमें अधिकांश वार्डो में इसकी स्थिति ठीक पाया गया. हालांकि वार्ड एक एवं दो में नल जल से पानी कम आने एवं पानी की गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल खड़ा किया. डीएम ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. इस क्रम में दो जन वितरण प्रणाली दुकानों की भी जांच की. जहां डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण का जायज़ा लिया. डीएम ने कहा कि पीडीएस दुकान पर फिलहाल आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे राशन कार्डधारी जिनका अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. वे इस कार्ड निर्माण के लिए पीडीएस दुकानों पर डाटा ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. बसुधा केंद्र पर भी संपर्क कर कार्ड से वंचित लोग अपना कार्ड बनवा लें. डीएम को लोगों ने बाजार में वर्षो पूर्व बने नाले के जाम होने की समस्या से अवगत कराया. डीएम ने लोगों को पहल करने का आश्वासन दिया. जांच क्रम में बीडीओ राधारमण मुरारी, पीओ दिनेश कुमार, सीडीपीओ सुधा कुमारी, एमओ अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी रंजीत कुमार, जेई चंदन कुमार, पंचायत सचिव रामलोचन पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें