बेनीपट्टी. ई किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी नौशाद अहमद ने किया. बैठक में मौजूद सदस्यों ने धान की खेती को लेकर उर्वरक की समस्या खत्म करने व आवश्यकता के अनुसार उचित मूल्य पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहल किये जाने की मांग की. साथ ही मधुबनी में रैक पॉइंट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने और बेनीपट्टी में बिस्कोमान का अधिष्ठापन कराने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखा. ताकि उर्वरक की उपलब्धता में सहूलियत हो सके. बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि खरीफ फसल में यूरिया, डीएपी और पोटाश आदि खाद की उपयोगिता अधिक होती है. लिहाजा उर्वरक वितरकों के पास इन खादों की भरपूर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये सकारात्मक पहल किये जाने की भी मांग की. सदस्यों ने सभी खाद दुकानों पर खाद का स्टॉक, मूल्य की सूचनापट्ट पर अंकित कराने, सभी खाद दुकानदारों के द्वारा अपने यहां खाद का स्टॉक रखे और हर किसान को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर ही खाद पॉश मशीन के माध्यम से मूल किसान को उर्वरक उपलब्ध कराने की भी बात कही. बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि एक मात्र बैठक से किसानों का भला नहीं होगा. कालाबाजारी के रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन हो. किसानों के साथ अलग-अलग जगहों पर बैठक हो. ताकि किसानों की बात भी सामने आ सके. मौके पर बीपीआरओ मधुकर कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी देवनारायण महतो, आत्मा अध्यक्ष मो. जुबैर, प्रदीप झा बासू, रामवरण राम, बचनु मंडल, कन्हैया सिंह, रंधीर झा, सुजीत झा, विमल झा, किसान सलाहकार विनय कुमार झा, जितेंद्र कुमार झा, संजय कुमार झा, पप्पू कुमार सिंह, तेज नारायण यादव, प्रदीप कुमार दास, कृषि समन्वय संजीव कुमार, नवीन नदाफ, बीटीएम भारती कुमार, कृषि कर्मी श्याम कुमार झा, खाद विक्रेता रंजीत कुमार झा उर्फ बुल्लू व रवि कुमार झा उर्फ चुन्नू समेत किसान सलाहकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है