प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के जुनेदा वार्ड नंबर सात स्थित एक मकान से पुलिस ने बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में सूरज कुमार रजक का शव बरामद किया. मकान मालिक ने बताया कि अहले सुबह तक जब सूरज के कमरे का दरवाजा बंद पाया गया तो किसी अनहोनी की आशंका होने पर मोतीपुर थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का दो मोबाइल जब्त किया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. सूरज थाना क्षेत्र के ही माधोपुर निवासी रामचन्द्र बैठा का पुत्र था. बड़ा भाई रंजन कुमार ने पुलिस को बताया कि भाई सूरज नप वार्ड नंबर सात में एक किराये के मकान में पांच साल से रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसने अपने भाई की साजिश के तहत हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को एक पंखे से लटका देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत देने को कहा गया है. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है