17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: ट्रैफिक जाम में नहीं फंसें स्कूल के बच्चे, टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ने किया मंथन

Jamshedpur News: जमशेदपुर में टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ने प्रिंसिपलों के साथ बैठक की. इसमें जाम से मुक्ति के लिए स्कूल के समय में 15 मिनट की फेरबदल कर लेने को कहा गया.

Jamshedpur News: जमशेदपुर-शहर में स्कूलों के जाने और छुट्टी के वक्त लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल ने बड़ी पहल की है. टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने स्कूलों के प्रबंधन के साथ अहम बैठक की है. टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी के साथ हुई बैठक में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, लोयोला स्कूल, जेएच तारापोर स्कूल, डीबीएमएस स्कूल और बेल्डीह चर्च स्कूल के प्रिंसिपल शामिल थे. इस बैठक के दौरान स्कूलों के प्राचार्यों को कहा गया कि अगर संभव है तो वे लोग अपने स्कूलों के समय में आपस में बातचीत कर 15 मिनट का ही सही लेकिन बदलाव कर लें. इससे स्कूल के जाने और छुट्टी के वक्त शहर में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल सकती है.

ट्रैफिक जाम से राहत की बनी ये योजना

जमशेदपुर में आयोजित इस बैठक का उद्देश्य रोज हो रहे सड़कों पर भीड़भाड़ जैसी समस्या का समाधान करना था. इसमें टाटा स्टील यूआइएसएल की वरिष्ठ नेतृत्व टीम और टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज के प्रमुख भी शामिल थे. बैठक के दौरान, प्रबंध निदेशक ने स्कूल के समय सड़कों पर होने वाली भीषण यातायात भीड़ पर प्रकाश डाला और इस मुद्दे को हल करने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने संभावित समाधान के रूप में स्कूल के शुरू होने और समाप्त होने के समय में बदलाव करने का सुझाव दिया और अनुरोध किया कि प्रिंसिपल यातायात की भीड़ कम करने में मदद करने के लिए इस बदलाव को लागू करने पर विचार करें, जिस पर उन्होंने सहमति जताई.

अभी सभी स्कूलों की मीटिंग में समय बदलाव पर फैसला होगा : प्राचार्य

मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर जेएच तारापोर स्कूल की प्राचार्या लता शरत ने बताया कि टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल का यह सुझाव आया है, लेकिन सारी तकनीकी बातों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जायेगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधनों के स्तर पर वार्ता के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: विधानसभा चुनाव में वोट डालना है, तो वोटर लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम, 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप होगा प्रकाशित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें