18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के सामान के साथ नौ लुटेरे धराये

सोहसराय थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने सोहडीह मोहल्ला में पिछले 10 जुलाई को व्यवसायी के घर हुए डकैती कांड का उद्वेदन करते हुए 9 बदमाशों को लूटी गई रुपए सोना चांदी के जेवरात ,हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

बिहारशरीफ : सोहसराय थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने सोहडीह मोहल्ला में पिछले 10 जुलाई को व्यवसायी के घर हुए डकैती कांड का उद्वेदन करते हुए 9 बदमाशों को लूटी गई रुपए सोना चांदी के जेवरात ,हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सोहसराय थाना क्षेत्र सोहडीह मोहल्ला निवासी व्यवसायी अनिल कुमार के घर में 10 जुलाई की रात हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना का उद्वेदन करने के लिए बनाए गए टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से 8,80,000 रुपये, 179 ग्राम सोना, 3 किलो 700 ग्राम चांदी, डकैती में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार, दो देशी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने सोहसराय के अलावा बिहार थाना क्षेत्र में मुरौरा और अन्य थानों में भी डकैती की वारदातों को स्वीकार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में मुख्य सरगना झारखंड के धनबाद निवासी शंकर डोम उर्फ शंकर राम ,पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान निवासी गौतम कुमार सिंह , माधवपुर निवासी कुणाल कुमार यादव , नया टोला निवासी रोहित कुमार सिंह , बुढ़रा निवासी शक्ति कुमार, बालाकांत उर्फ छोटू, अथमलगोला थाना के अलीपुर गांव निवासी आकाश कुमार, बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी शंभू कुमार साह और गुलाब बाग निवासी सौरभ कुमार उर्फ बलराम कुमार शामिल हैं. छापेमारी टीम में सदर डीएसपी नुरुल हक , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि , डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार, दरोगा विनोद कुमार, संजय राम, अलीम अंसारी ,चंद्रशेखर कुमार ,सोनू कुमार गुप्ता, मनीष कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें