13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को मालिक ने बनाया बंधक, छत से कूदने के दौरान हुआ जख्मी

शहर के बाईपास रोड श्री राम हॉस्पिटल के निकट स्क्रैप कारोबारी (कबाड़ी) ने ट्रक ड्राइवर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसे गोदाम में ही बंधक बना लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

शेखपुरा. शहर के बाईपास रोड श्री राम हॉस्पिटल के निकट स्क्रैप कारोबारी (कबाड़ी) ने ट्रक ड्राइवर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उसे गोदाम में ही बंधक बना लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. स्क्रैप कारोबारी के द्वारा ड्राइवर को गोदाम में बंधक बनाए जाने के बाद वह रात में गोदाम में ताला जड़कर चला गया. स्क्रैप कारोबारी से निजात पाने को घाटकुसुंभा के पानापुर गांव निवासी ट्रक ड्राइवर कृष्ण राम ने छत से कूदकर जान बचाने का प्रयास किया. नीचे कूदने के दौरान नीचे रखा गया सरिया अंडकोष में लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया. जिससे ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना वह किसी तरह परिवार वालों को दी. जिसे परिजन किसी निजी चिकित्सक से दिखाया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह शहर के बाईपास रोड स्थित स्क्रैप कारोबारी मनोज साव के यहां वह पिछले नौ महीने से ट्रक ड्राइवर का काम करता है और वह माल लेकर पटना कारोबारी के यहां जाता रहता है. इसी क्रम में उसे मंगलवार के दिन पटना जाने के दौरान मोबाइल पर बुलाकर उसे बंधक बना लिया गया. स्क्रैप कारोबारी के द्वारा उसे पर दो लाख का माल बेच लेने का आरोप लगाया जा रहा है. इस संबंध में पीड़ित ने कहा कि वह पिछले 9 महीने से लगातार वहां काम कर रहा है और इस तरह का बेबुनियाद आरोप लगाकर उसे रात में बंधक बनाकर रखा गया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, इसके साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया गया. गोदाम में बंधक बनाकर बाहर से ताला जड़ देने के कारण वह दहशत में था और किसी भी अनहोनी की आशंका व्याप्त थी. इसी क्रम में वह छत से नीचे कूद कर भाग निकलने का प्रयास कर रहा था इसी क्रम में सरिया उसके अंडकोष में लगने से जख्मी हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और लगातार ब्लीडिंग जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बन गई है. इसकी सूचना घर वालों को दिए जाने पर उसे शेखपुरा अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है. इधर, ट्रक मालिक और कबाड़ी कारोबारी ने बताया कि धर्म कांटा के कर्मियों को मैनेज कर एक टन से अधिक लोहे का स्क्रैप माल का गबन करने का काम किया गया. धर्मकांटा में दो जगहों पर वजन कराए जाने पर यह चोरी पकड़ी गईं है. रात में ड्राइवर स्वयं सीढ़ी लगाकर भागने का प्रयास करने के दौरान गिर पड़ा है. इसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं.समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें