26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में भागा आरोपित, फिर धराया

पुलिस ने आरोपित को खदेड़ कर पकड़ा

पुलिस ने आरोपित को खदेड़ कर पकड़ा मोहनिया सदर. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को चोरी के मामले में गिरफ्तार दादर गांव के रहने वाले राजू खान व तौफीक खान को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय लाया था. इसी बीच एक आरोपित राजू खान पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से तेज गति से भागने लगा. पुलिस भी उसका पीछा करने लगी. इस दौरान न्यायालय की सुरक्षा में मुख्य द्वार पर तैनात जवान, वकील व अन्य लोगों को धकेलते हुए राजू न्यायालय परिसर से बाहर पश्चिम दिशा में भागने लगा. हालांकि, जैसे ही वह पश्चिमी द्वार के समीप पहुंचा कि न्यायालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ा कर उसे दबोच लिया. इस दौरान पकड़ने के क्रम में सिपाही विजय कुमार सिंह आरोपित को पकड़े हुए जमीन पर गिर पड़े. इससे दाहिना हाथ चोटिल हो गया. इसके बाद कोर्ट में प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम ने चोटिल सिपाही का इलाज किया. इसके बाद राजू को पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. गिरफ्तार दोनों युवक पेशेवर चोर दोनों आरोपितों को न्यायालय लेकर पहुंची मोहनिया थाने में पदस्थापित महिला दारोगा श्वेता कुमारी की अभिरक्षा से जैसे ही आरोपित राजू भागा, तो कुछ समय के लिए महिला दारोगा परेशान हो उठी. ऐसा लगा कि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी हो. श्वेता कुमारी ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर हैं. चोरी के तीन मामलों में दोनों आरोपित हैं. दादर विद्यालय में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों का चोरी करते वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया. लेकिन, राजू पुलिस से अचानक अपना हाथ छुड़ा कर भागने का प्रयास किया, जिसे दौड़ा कर जवानों ने पकड़ लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें