मदनपुर. मदनपुर के एक निजी क्लिनिक में बुधवार को एक नवजात शिशु की मौत इंजेक्शन देने के बाद होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मंझौलिया गांव से लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव के राजेश रजक की पत्नी सोनी देवी अपने छह माह के नवजात शिशु अभिशेष कुमार का इलाज तीन दिन पहले से उक्त क्लिनिक में करा रही थी. बच्चा ठीक हो रहा था. बुधवार को भी इंजेक्शन दिलाने के लिए मां बच्चे को लेकर आयी थी. डॉक्टर द्वारा बच्चे को इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद बच्चे को खांसी आयी जिससे दवा रिएक्शन होने की बात बतायी गयी. अंतत: बच्चे की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मदनपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ मो अकबर हुसैन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ अंजलि कुमारी, एसआइ सुरेंद्र कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मृतक शिशु के पिता राजेश रजक और माता सोनी देवी ने डाॅक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डाक्टर द्वारा बच्चे का इलाज किया जा रहा था. बुधवार को इंजेक्शन नहीं देने की बात कही. इसके बाद भी डॉक्टर द्वारा बच्चे को इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई है. डॉ शाकिब सुल्तान ने बताया कि बच्चा का निमोनिया का इलाज चल रहा था. तीन दिन से इंजेक्शन पड़ रहा था. बच्चा स्वस्थ हो रहा था. ठीक था. इंजेक्शन का अंतिम डोज दिया गया. बच्चे को खांसी आयी, जिससे उसका बलगम फंसने से दिक्कत हुई. बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है