जामताड़ा. झारखंड छात्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल राज सोनकर के नेतृत्व में एसकेएमयू के कुलपति को जामताडा महाविद्यालय में असुविधाओं से अवगत कराया. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की शुरुआत करने व आदिवासी छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने करी मांग की. इस संबंध में कुलपति को ज्ञापन सौंपा. वहीं कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह ने जल्द ही छात्र-छात्राओं को हो रहे समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर रिजवान शेख, अविनाश राउत, शिव सोनकर, आरिफ खान, आफताब अंसारी ,आदित्य कुमाार, सोमनाथ पाल ,शुभम कुमार, यशराज वर्मा, शुभम ओझा, ऋषि कुमार ,लालजी राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है