मिहिजाम. रेलनगरी चित्तरंजन वैसे तो हरियाली से आच्छादित है. यहां की हरियाली की चर्चा चारों ओर है. यह हरियाली कायम रहे इसके लिए यहां के निवासियों का भी भरपूर सहयोग रहता है. एक पेड़ बेटी के नाम मुहिम का समर्थन करते हुए रेल नगरी में सार्वजनिक स्थलों पर जन्मदिन के अवसर पर एस शाही और उनकी दो बेटियों अबीर और अविका शाही ने छायादार पौधरोपण कर संदेश दिया है. इन जुड़वा मासूम बेटियों ने पीपल के पौधे अपने पिता के साथ लगाये. इनके पिता ने बताया कि इन दो जुड़वा बेटियों का बुधवार को जन्मदिन था. शाही ने कहा कि वह प्रत्येक मौके पर अपने परिवार के संग पौधरोपण करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है