24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चिदानंदनगर में की गयी 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच

सच्चिदानंदनगर में की गयी 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच

– जेएलएनएमसीएच के पीएसएम विभाग की ओर से हेल्थ कैंप का आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभाग की ओर से बुधवार को सच्चिदानंदनगर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व विभाग के अध्यक्ष डॉ कामरान फजल ने किया. मुहल्ले के 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. हेल्थ कैंप में शिशु, आंख, मेडिसिन, हड्डी, स्त्रीरोग समेत अन्य विभाग के पीजी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की. रोगियों में अधिकांश बच्चे थे, अधिकांश में फीवर व सर्दी खांसी जैसे लक्षण मिले. वहीं लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी करनिक्टेरस से पीड़ित एक बच्चे की पहचान हुई. डॉ कामरान ने बताया कि एनएमसी के गाइडलाइन के तहत अस्पताल ने इस गांव को गोद लिया है. वहीं हर मेडिकल स्टूडेंट ने चयनित गांव के पांच परिवार को गोद लिया है. इसके तहत 2022 बैच के 120 एमबीबीएस छात्रों ने 600 परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करनी है. मौके पर वार्ड 31 के पार्षद कुसमा देवी, समाजसेवी सुबोध मंडल, महेंद्र जी, डॉ अहमद नदीम असलमी, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ सौरव, डॉ अभिषेक, डॉ भरत, डॉ हिना, डॉ अमीना समेत अन्य विभागों के पीजी डॉक्टरों व शहरी पीएचसी सच्चिदानंदनगर के एलटी आशुतोष कुमार व अमरदीप ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें