15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा सात अगस्त को

सात अगस्त से होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

भागलपुर. सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा सात अगस्त को एक पाली में होगी. भागलपुर जिले में करीब 12,000 परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है. परीक्षा को लेकर 28 केंद्र बनाने की तैयारी शिक्षा विभाग के स्तर से की जा रही है.

पदस्थापित जिले में ही होगा दिव्यांग शिक्षकों का प्रशिक्षण

भागलपुर. जिले में पदस्थापित दिव्यांग शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए दूर-दराज के जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों पर भेज दिया जाता था. इसके कारण दिव्यांग शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी किया है अब दिव्यांग शिक्षकों का प्रशिक्षण उनके पदस्थापित जिले के ही प्रशिक्षण संस्थान में सीट उपलब्धता के अनुसार होगा. इसके लिए प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य से संपर्क कर दिव्यांग शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है.

जिले के 240 शिक्षकों का खगड़िया डायट में होगा प्रशिक्षण

भागलपुर. जिले के 240 शिक्षकों का प्रशिक्षण 29 जुलाई से तीन अगस्त तक डायट खगड़ियों में आयोजित किया जायेगा. जानकारी मिली है कि सतत व्यवसायिक विकास योजना के तहत मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में गणित और विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन उक्त प्रशिक्षण के लिए किया गया है. सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रशिक्षण केंद्र पर 29 जुलाई की सुबह नौ बजे से पहले पहुंचेंगे. नौ के बाद पहुंचने वाले शिक्षकों को अनुपस्थित माना जायेगा.

प्रावि माणिकपुर में दो दिनों के बाद पहुंची शिक्षिका

भागलपुर. प्रावि माणिकपुर मिरजान हाट में दो दिनों के बाद शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रतिनियुक्त शिक्षिका विद्यालय पहुंची. इसके कारण बुधवार को सही तरह से विद्यालय का संचालन किया गया. मालूम हो कि बिना कारण बताये दो दिनों तक नहीं आने वाली शिक्षिका से विभागीय स्तर से शो-कॉज पूछा गया है.

स्कूलों में 31 जुलाई तक चलाया जायेगा डायरिया रोका अभियान

जिले के स्कूलों में डायरिया की रोकथाम के लिए 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान चलाया जायेगा. इस बाबत मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी डीइओ और मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस संदर्भ में विस्तृत आदेश जारी किया है. इस अभियान के क्रम में क्रियाशील जल भंडारण टैंकों की उपलब्धता का आकलन और उसकी सफाई सुनिश्चित करने, स्कूलों में स्वच्छ व क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता का आकलन कराने, उचित हाथ धोने की तकनीक का प्रदर्शन करने और स्कूली बच्चों को स्वच्छ प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए जागरूक करने, प्रोत्साहित करने के लिए गतिविधियों और नाटकों का आयोजन करने, विद्यालयों के गलियारों में हाथ धोने और स्वच्छता पर प्रकाश डालने वाले पोस्टर का प्रदर्शन कराने, विद्यालय स्तर पर पौधरोपण अभियान (हरित पृथ्वी-स्वस्थ जीवन) का आयोजन कराने, डायरिया रोको अभियान से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों (क्विज/ड्राईंग प्रतियोगिता) और स्वास्थ्य शिक्षा सत्रों का आयोजन करने, मासिक अभिभावक, शिक्षक गोष्ठी के दौरान “बाल स्वास्थ्य संवाद ” का आयोजन कराया जाय साथ ही स्वस्थ आहार और स्वच्छ पेयजल, शौचालयों का उपयोग, हाथ धोने आदि पर चर्चा कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें