15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस किशोरी का हो गया था संस्कार, जिंदा लौटी

जिस किशोरी को उसके मां-बाप ने मरा हुआ समझ कर उसका अंतिम क्रियाक्रम कर दिया था, वही किशोरी एक महीने बाद जिंदा लौट आयी.

मोतिहारी.शहर के कोल्हू नरवा मोहल्ला से लापता जिस किशोरी को उसके मां-बाप ने मरा हुआ समझ कर उसका अंतिम क्रियाक्रम कर दिया था, वही किशोरी एक महीने बाद जिंदा लौट आयी. पुलिस से लेकर परिजन भी हैरान है, क्योंकि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के आरोप में तीन युवक जेल की सलाखों के पीछे है. एक आरोपी ने तो पुलिस के समक्ष जुर्म भी स्वीकार कर लिया था. लड़की से नगर थाने में महिला पुलिस पदाधिकारियों की टीम पूछताछ में लगी है. उससे पूछा जा रहा है कि एक महीने वह कहां और किसके साथ रही. इतने दिनों तक उसने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की. किन-किन लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उसे कहां ले जाकर छोड़ा. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि लड़की तुरकौलिया के सोहेल छपरा में थी. एक जनप्रतिनिधि ने उसे तुरकौलिया थाना में पहुंचाया. वहां से लड़की को नगर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि लड़की का 164 का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा. कोर्ट के आदेश पर बालिका गृह में रखा जायेगा. 16 जून को कोल्हुअरवा से एक लड़की लापता हो गयी. परिजनों ने थाने में आवेदन देकर नौशाद राजा नामक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने नौशाद को पकड़ा तो उसने बताया कि लड़की उसके साथ थी, लेकिन वह भाग कर एक घर में छुप गयी, जहां से उसे चार लड़के उठा कर ले गये. उसके बाद नौशाद ने आगे कुछ नहीं बताया. इस बीच 22 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुर्सत पुर धनौती नदी किनारे से एक अज्ञात लड़की का सड़ा-गला शव मिला.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. उसके तीन-चार रोज बाद कोल्हू अरवा से गायब लड़की के परिजन थाना पहुंचे और दावा किया कि नदी किनारे से मिला शव उसकी बेटी का ही है. इसको लेकर परिजन जिद पर अड़ गये. पुलिस ने उनकी बातों को मान लिया, लेकिन उनके दावे की सच्चाई जानने के लिए डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी. नौशाद के बाद पुलिस ने आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया तो उसने भी स्वीकारा कि दुष्कर्म के बाद लड़की को धनौती नदी किनारे बेहोशी की हालत में फेंक दिये थे. वहीं तीसरे आरोपी रंजन पासवान ने पुलिस के डर से कोर्ट में सरेंडर किया, जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर किशोरी का कहना है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था. जेल में बंद आरोपियों ने ही उसके साथ गलत किया था. किशोरी जिंदा है तो नदी किनारे से बरामद शव किसका था कोल्हू अरवा से लापता किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या नहीं हुई थी, यह बात सोलह आना सच है. लेकिन फुर्सत पुर धनौती नदी किनारे से जिस अज्ञात लड़की का सड़ा गला शव मिला था, वह किसका था. किसी न किसी लड़की की हत्या तो हुई है. लोग अब पुलिस से यह सवाल पूछ रहे है कि नदी किनारे से मिला शव किसका है, पुलिस यह पता लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें