11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्जैन, द्वारका, शिरडी सहित ज्योतिर्लिंग दर्शन को भारत गौरव ट्रेन

आईआरसीटीसी की ओर से उज्जैन, द्वारका और शिरडी सहित ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.

समस्तीपुर : आईआरसीटीसी की ओर से उज्जैन, द्वारका और शिरडी सहित ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. भारत गौरव ट्रेन की यह शृंखला की शुरुआत आगामी 24 अगस्त को बेतिया से होगी. यह समस्तीपुर जंक्शन होते हुए गुजरेगी. बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए गुजरेगी. तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिडों और नासिक में श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए 3 सितंबर को वापस लौटेगी. यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है. बजट जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 20899 रुपये प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड. इसमें 3 एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 35795 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षा का विशेष इंतजाम कोच में सुरक्षागार्ड की सुविधा मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें