9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में शामिल एक और युवक की मौत, आरोपित गिरफ्तार

छह युवकों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में शामिल एक और युवक की मौत नशीली पदार्थ के गहरे असर से हो गई. बुधवार की सुबह में युवक का शव गांव लाया गया.

मोहनपुर : छह युवकों द्वारा आयोजित की गई पार्टी में शामिल एक और युवक की मौत नशीली पदार्थ के गहरे असर से हो गई. बुधवार की सुबह में युवक का शव गांव लाया गया. स्थानीय सरारी घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया गया. दूसरी ओर पार्टी के मुख्य आयोजक सिंकू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार की सुबह पार्टी में शामिल युवक प्रिंस कुमार का शव उसके गांव रामचंद्रपुर दशहरा लाया गया. यह सुमन कुमार राय का बेटा था. इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई गई है. बीते सोमवार की रात में जलालपुर के मुर्गी फार्म में करीब आधे दर्जन युवकों ने एक दारू पार्टी में शामिल हुए थे. मंगलवार को सभी की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उसी दिन शाम को विकास कुमार उर्फ विक्की की मौत हो गई थी. विकास कुमार के भाई निक्की के बयान पर मोहनपुर थाना में सिंकू कुमार के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. आरोप है कि सिंकू कुमार ने ही पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें अधिक से अधिक शराब पीने की शर्त पर 11 वर्ष के उम्र से 26 वर्ष के उम्र तक के छह युवकों ने भाग लिया था. 11 वर्षीय विक्रम पासवान अस्पताल से फुरसत पाकर अपने घर आ गया है. जबकि विकास कुमार के अतिरिक्त प्रिंस कुमार की मौत हो गई. दूसरी ओर दो युवक अभी भी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जबकि आयोजन सिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व चपरा गांव में नशीली पदार्थ बेचने वाले अंशु कुमार और राम बहादुर राय पुलिस के हाथ चढ़ चुके हैं. इन दोनों पर पार्टी के लिए नशीली पदार्थ उपलब्ध कराने का आरोप है.

चार शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में शराब उपलब्ध कराने वाले चार तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. इसके गिरफ्तारी से अंतर जिला शराब तस्करी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. मोहनपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. छोटे उम्र के बच्चे इस तस्करी में शामिल बताये जाते हैं. पुलिस की सावधानी के बावजूद शराब के धंधेबाजों का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र में शराब लाकर बेचने वाले चार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद सनसनी फैल गई है. गिरफ्तार एक युवक पटना जिले के काला दियारा का बताया गया है. इसका नाम सत्यानंद राय उर्फ मामू है. इसे रसलपुर गंगा घाट से पकड़ा गया है. जबकि बघडा के गुड्डू कुमार, मोहनपुर के चंदन कुमार और कुंदन कुमार समेत तीन युवक भी पकड़े गये हैं. उनकी गिरफ्तारी से शराब तस्करी में शामिल दूसरे जिलों के युवकों के बारे में पता चलने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें