23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय में विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने किया साइकिल वितरण

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं परेड व बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचीं. यहां सर्वप्रथम बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीईईओ मदन सिन्हा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

मध्य विद्यालय गांडेय में बुधवार को समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. साइकिल वितरण समारोह का उदघाटन राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, सदर विधायचक सुदिव्य कुमार सोनू, डीडब्ल्यूओ जयप्रकाश मेहरा, प्रमुख राजकुमार पाठक आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं परेड व बैंड बाजे के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचीं. यहां सर्वप्रथम बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीईईओ मदन सिन्हा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि साइकिल के पहिये की तरह बच्चे भी हमेशा अग्रसर होकर सर्वांगीण विकास करें. उन्होंने कहा कि साइकिल का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिलेगा और. वे साइकिल से ससमय विद्यालय पहुंच सकेंगे. कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के हित में कई योजनाएं चला रही हैं. जिला कल्याण विभाग पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा ने कहा कि वैसे छात्र जो शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 8 में अध्ययनरत थे और वर्तमान समय में कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहे हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है. कहा कि प्रखंड स्तर पर कुल 3000 हजार विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया जाएगा. मौके पर राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने भी अपने विचार रखे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष धुव्रदेव पंडित, मुखिया अमृतलाल पाठक, अब्दूल हफीज, फरदीन इम्तियाज अहमद, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, मवि गांडेय के प्रधानाध्यापक बुलेन्दू मुर्मू, सुधीर गुप्ता, युगल किशोर पंडित, अनुग्रह स्वामी, छोटे लाल मुर्मू, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन अमन जहां, सह वार्डन परिणीता बारला, मकसूद अहमद, मो आलम, मो. नासिर, मो. जाकिर, कारू पाठक, प्रमोद राम, दिगंबर पाठक समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें