26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार की चपेट में आकर एक ट्रेलर के खलासी की मौत

डुमरी थानांतर्गत ससारखो पंचायत स्थित तिरंगा मोड़ के समीप बुधवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रैलर के खलासी की मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

डुमरी थानांतर्गत ससारखो पंचायत स्थित तिरंगा मोड़ के समीप बुधवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रैलर के खलासी की मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. घटना के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेवार बताते हुए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की है.

मृतक यूपी के जौनपुर का : बताया जाता है कि रोड रोलर को एक ट्रैलर में लादकर सड़क निर्माण की एक साइट से दूसरी साइट ले जाया जा रहा था. इसी दौरान तिरंगा मोड़ के समीप कई दिनों से सड़क के आरपार झूलता हाई टेंशन तार रोलर से सट गया. इससे ट्रेलर में करंट प्रवाहित हो गया. फलत: ट्रेलर में बैठा खलासी यूपी के जौनपुर का निवासी मनी यादव (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे बाइक से इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विभाग ने तार झूलने की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया : घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति अक्रोश है. उनका आरोप है कि उक्त स्थान पर कई दिनों से हाई टेंशन तार झूला हुआ था. कई बार सूचित करने के बावजूद कोई नोटिस नहीं लिया गया. इधर, घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को कंपनी और विभाग से मुआवजा देने की मांग की. कहा कि समय रहते तार को ठीक कर दिया जाता तो यह घटना नहीं होती. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण और भाजपा नेता मौके पर जमा थे. वे कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें