बेरमो. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने आरोप लगाया है कि टीवीएनएल में भ्रष्टाचार को पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो संरक्षण दे रहे हैं. टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक व उनके सहयोगी पूर्व विधायक के संरक्षण में परियोजना के विस्तारीकरण पर बल ना देकर इसे बरबाद किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठीक से काम नहीं किया जा रहा है. सांसद ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निविदा में भी गड़बड़ी की जा रही है. पेड़ों की अवैध कटाई का भी आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने पहले वर्तमान प्रबंध निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगाये थे, अब एक हो गये हैं. उन्होंने श्री महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर ट्रिपल टेस्ट कराने की जिम्मेदारी उनकी है, इस काम को करायें. सांसद ने राज्य सरकार से अपील की कि तत्काल प्रभाव से जनहित में निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए ट्रिपल टेस्ट करायें अन्यथा वह फिर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना की याचिका सरकार के विरुद्ध दायर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है