19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से 25 अगस्त तक चलेगा आइडीए व एमडीए कार्यक्रम, दिया गया प्रशिक्षण

गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ बीमार को नहीं खिलायी जायेगी दवा

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी के सभागार कक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आइडीए/एमडीए का प्रशिक्षण सभी सीएचओ, एएनएम सुपरवाइजर को दिया गया. इसमें जिला से प्रशिक्षक शिवेंद्र कुमार (निगरानी निरीक्षक), कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन कुमार एवं पीसीआइ से पवन कुमार द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन ने बताया कि प्रखंड के सभी गांवों में आइडीए/एमडीए कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. प्रथम दिन बूथ पर उसके बाद घर-घर जाकर दवाई प्रशासक द्वारा खिलायी जायेगी. जिसमे एलबेंडाजोल एवं डीइसी की गोलियां उम्रवार दवाई लंबाी के अनुसार खिलायी जाएगी. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी को पंचायत के अंतर्गत सभी गांवों में जाकर खिलायी जानी है. इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ बीमार हैं, उसे दवाई नहीं खिलायी जानी है. कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गांव भ्रमण के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर सीधे कार्यालय से संपर्क करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें