18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसपी ने नुआगांव में दिव्यांगों व वरिष्ठजनों में बांटे सहायक उपकरण

आरएसपी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत अलिम्को के सहयोग से दिव्यांगों व वरिष्ठजनों के लिए सहायक उपकरण वितरित किये हैं. शहर के कई स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपनी सीएसआर पहल के तहत अलिम्को (आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन) के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए 322 कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए हैं. इस अवसर पर आरएसपी के सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर), टीबी टोप्पो, जिला समिति (नुआगांव) की अध्यक्ष, बिस्वासी टोपनो, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (नुआगांव ब्लॉक), कमला लुगुन और सेल, अलिम्को और ब्लॉक कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. गणमान्यों ने 102 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट/सुगम्य केन, स्मार्ट फोन, क्रच एक्सिला के अलावा अन्य सहायक उपकरण वितरित किये.

आरएसपी ने अलिम्को के साथ किया है समझौता

यह कार्यक्रम सेल द्वारा अपनी सभी इकाइयों में दिव्यांग व्यक्तियों को ऐसे उपयोगी उपकरण प्रदान करने के लिए शुरू की गयी पहल का हिस्सा था. टीबी टोप्पो ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया. उल्लेखनीय है कि आरएसपी ने दिव्यांग व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण और सहायता उपकरण वितरित करने के लिए अलिम्को के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं. इसी तरह के कार्यक्रम लाठीकटा ब्लॉक, बिसरा ब्लॉक, बीरमित्रपुर और टांगरपाली में आयोजित किए जाने हैं.

आरएसपी में ठेका श्रमिकों के लिए आरपीएल प्रशिक्षण आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने हाल ही में कौशल भारत पहल के तहत विभिन्न विशिष्ट क्षेत्रों में ठेका श्रमिकों को कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रशिक्षण के दो सत्र आयोजित किये. पहला सत्र ‘धातु निर्माण- लोहा और इस्पात’ पर केंद्रित था, जबकि दूसरे सत्र में ‘भारी सामग्री की रिगिंग’ पर चर्चा की गयी. धातु निर्माण- लोहा और इस्पात प्रशिक्षण का उद्घाटन महाप्रबंधक प्रभारी (शॉप्स-स्ट्रक्चरल और फैब्रिकेशन सेफ्टी एंड पीसीएस), एससी सबत और महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एचएन पति द्वारा किया गया. इस सत्र में विभिन्न विभागों के सत्रह ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. इसी तरह भारी सामग्री की रिगिंग प्रशिक्षण सत्र में 27 ठेका श्रमिकों ने हिस्सा लिया. इस सत्र का उद्घाटन महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एके पांडे ने महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एचएन पति के साथ किया. तकनीकी सत्र में उपकरणों और उपकरणों के चयन, भार वितरण विश्लेषण, भारी भार की सुरक्षित आवाजाही, सुरक्षा प्रक्रियाओं, सॉफ्ट स्किल्स और स्वास्थ्य एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें