डंडखोरा. सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर की ओर से इन दोनों पर्यावरण संरक्षण के लिए नया पौधा, नया जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्थानीय थाना परिसर व जय नाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह कदवा विधानसभा के प्रत्याशी रहे डॉ चरण भूषण ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा ही सामाजिक सरोकारों में आगे रही है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जीवन बचाने को लेकर प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय पहल है. उन्होंने आम लोगों से भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की. मौके पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि जन सरकार की पत्रकारिता प्रभात खबर की बुनियाद है. सामाजिक कार्यों में भी प्रभात खबर हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाती रही है. जीवन बचाने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है. पूर्व प्रमुख सूरज साह ने कहा कि जिस तरह परिस्थितियों बदल रही है. उसके लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह कदवा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, डंडखोरा पंचायत के मुखिया पार्वती हेंब्रम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा पंचायती राज के जिला संयोजक सह पूर्व प्रमुख सूरज कुमार साह, पूर्व मुखिया अमर कुमार आर्य, भाजपा जिला मंत्री आलोक मंडल, भाजपा उपाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, भाजपा नेता प्रभात मिश्रा, पूर्व उप मुखिया राजकुमार मंडल, समाजसेवी हीरा प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार आर्य, भाजपा नेता दीपक गुप्ता, कंचन मंडल, ललित कुमार राय, विशाल शर्मा, राजन सोरेन, शिक्षक विकास कुमार सहित के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है