बलिया बेलौन. प्रभात खबर की ओर से आयोजित नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में बुधवार को फलदार, छायादार, फूलवाले पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने कॉलेज के छात्र- छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है. पेड़-पौधे से हमें प्रचुर मात्रा में आक्सीजन मिलता हैं. पेड़-पौधे से हमें लकड़ी, फल, फूल, विभिन्न प्रकार की औषधि तैयार की जाती है. पशु पक्षी का जीवन भी पेड़ पौधे पर निर्भर है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण रक्षा के लिए अपने जीवन में कम से कम दस पौधा लगा कर इस का संरक्षण करते हुए पेड़ बनाने का संकल्प लिये. इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा की आज विश्व के सामने वृक्ष, जंगल का संरक्षण एक गंभीर समस्या है. इसको बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी है. कॉलेज के सचिव मलका आमना बेगम, इजहार आलम, एहरार आलम, अनसार आलम, पुर्व प्रमुख गोलाम रशीद, नगमा बेगम, अयाज अख्तर, शकील अहमद, डॉ मजहर सिद्दीकी, मजहर आलम, रविन्द्र नाथ टैगोर, महमूद हुसैन, मंजु प्रजापति, मनसूर आलम, हरदेव कुमार घोष, मुजफ्फर कमाल, शाहिद हुसैन, नाथुराम शर्मा आदि के द्वारा भी पौधारोपण कर प्रभात खबर के अभियान का समर्थन किये. छात्रा मून्नी कुमारी, प्रतीमा कुमारी, नितिका कुमारी, दीक्षा कुमारी, दुलारी कुमारी, मीना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, सब्बीर आलम, मुदब्बीर हुसैन, अमर कुमार, रविन्द्र कुमार, अभिनव कुमार आदि के द्वारा यादगार के लिए एक एक पौधा लगा कर इस अभियान को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है