27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश नहीं होने से सूखने लगी धान की फसल, किसान परेशान

सूखते धान के फसल को देख कर मायूस किसान

फलका . जिला सहित फलका प्रखंड में बारिश नहीं होने से धान की फसल खेत में सूखने लगी है. सुखाड़ के कारण खेतों में दरार ही दरार हो गया है. बारिश के लिए किसान आसमान के तरफ ताक रहे है. धान की फसल को देख किसान काफी मायूस है. किसान चुनना, आसिफ अकबाल, जाबिर आलम, जियाउल हक, इबरार आलम, बारीक आलम, इमरान ने बताया कि लगातार फलका में बारिश नहीं होने से पहले धान के बिचड़े में बोरिंग से पानी पटवन किया. उसके बाद इंजन से पानी पटवन कर धान की रोपनी किया. धान रोपने के बाद कई बार इंजन से पानी पटवन किया. डीजल महंगा होने के कारण पानी पटवन नहीं कर पा रहा हूं. महंगाई के कारण धान के फसल लगाने में काफी खर्चा हो गया है. जिससे धान का फसल सूखने के कगार पर है. बहरहाल सरकार द्वारा चलाये गये आह्वान हर खेत मे बिजली का योजना फलका के किसानों के हाथ से काफी दूर है. प्रखंड के कई पंचायत के किसानों के खेत तक बिजली नहीं पहुंची. लिहाजा पटवन करने में किसान महंगे भाव में डीजल खरीद कर बोरिंग इंजन से पानी पटवन करते है. जिससे किसानों को एक एकड़ धान लगाने में बीस हजार से अधिक राशि लग जाता है. यही कारण है कि धान की खेती में किसानों को मुनाफा कम होता है. कहते है कृषि पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी पवन कुमार बताते है कि किसानों के धान के फसल का जांच कर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें