विद्यापतिनगर : मुख्य सड़क के मिर्जापुर पुलिस चौकी के निकट होमगार्ड के जवान से लूटी गयी बाइक घटना के पांचवें दिन बरामद कर ली गयी है. घटना में शामिल तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना का खुलासा करते हुए एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि दलसिंहसराय थाने में एंटी लीकर टास्क फोर्स प्रशाखा में तैनात गृह रक्षक जवान राकेश कुमार सिंह को जख्मी कर बाइक लूट ली गयी थी. घटना बीते शुक्रवार की है. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी थी. फलस्वरूप घटना के पांचवें दिन पुलिस ने लूट में शामिल सभी अपराधियों को वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हरजामा वार्ड संख्या पांच निवासी महेश पोद्दार के पुत्र जितेन्द्र पोद्दार, सुरेश पासवान के पुत्र प्रणय कृष्ण उर्फ बाला व सुखो चौधरी के पुत्र सूरज कुमार को उसके घर से बीती रात गिरफ्तार कर ली है. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर की गई पुलिसिया कार्रवाई में लूटी गई बाइक सहित मोबाइल व एक अन्य क्षेत्र से लूटी हुई बाइक को बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आएं जितेन्द्र पोद्दार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी वह विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट सहित कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं अन्य दोनों अपराधियों ने भी घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. एसएचओ ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चलें कि गत 19 जुलाई की देर रात दलसिंहसराय थाने से अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे मिर्जापुर गांव निवासी स्व. उमाशंकर सिंह के पुत्र गृह रक्षक जवान राकेश कुमार सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर पुलिस चौकी के समीप धारदार हथियार से जख्मी कर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है