11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के खिलाफ बुधवार को जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रति जिला परिषद के अध्यक्ष खुशबू कुमारी को जिप सदस्य ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में हस्तगत कराया है.

समस्तीपुर : जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के खिलाफ बुधवार को जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रति जिला परिषद के अध्यक्ष खुशबू कुमारी को जिप सदस्य ठाकुर उदय शंकर के नेतृत्व में हस्तगत कराया है. अविश्वास प्रस्ताव में उपाध्यक्ष के खिलाफ पांच आरोप लगाये गये हैं. लगाये गये आरोपों में लगभग ढाई वर्ष में उपाध्यक्ष का अपने कार्यालय कक्ष में 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही आने की बात कही गयी है. जिला परिषद के संकल्पों एवं योजनाओं के कार्यान्वयन में कोई सहयोग नहीं करने, जिला परिषद के सदस्याें के साथ आपसी मंत्रणा नहीं करने, मनमाने ढंग से कार्य करने, कार्यालय पर कोई पकड़ नहीं रहने के कारण विभिन्न योजनाओं की राशि समय से खर्च नहीं हो पाती है. योजनाओं के संचालन में सिर्फ अपने क्षेत्र में अधिक राशि का कार्य कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. जिप अध्यक्ष को जिला परिषद के सुचारू रूप से संचालन में सहयोग नहीं करती है. उपाध्यक्ष के रूप में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं करती है. अविश्वास प्रस्ताव पर जिप सदस्य मंजू देवी, अरुण कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुनीता देवी, उषा कुमारी, पुनीता कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें