रांची. लालपुर सब्जी मंडी के 130 दुकानदारों को बुधवार को लॉटरी के माध्यम से सब्जी मार्केट के ऊपर बने शेड में दुकानें आवंटित की गयीं. लॉटरी में कुल 356 फुटपाथ दुकानदारों ने भाग लिया था. इस मौके पर निगम प्रशासक अमित कुमार ने कहा कि शहर सुंदर बना रहे, इसके लिए फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं. जिन्हें मार्केट में जगह नहीं मिली है, उन्हें भी बसाने की दिशा में नगर निगम काम कर रहा है. मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, सहायक प्रशासक निकेश कुमार, हेल्थ अफसर डॉ आनंद शेखर झा, फुटपाथ दुकानदारों की प्रतिनिधि अनिता दास आदि उपस्थित थे.
फिश मार्केट के बाहर जगह दी जायेगी
बताया गया कि लॉटरी में जिन 226 दुकानदारों को सब्जी मार्केट में जगह नहीं मिली है, उन्हें फिश मार्केट के बाहर सड़क किनारे जगह दी जायेगी. अगर यहां पर भी सारे दुकानदारों को जगह नहीं मिली, तो फिर नयी जगह चिह्नित करके दुकानदारों को बसाया जायेगा.
दुकानदारों ने किया हंगामा
जिन दुकानदारों को जगह नहीं मिली, वे लॉटरी समाप्त होने के बाद हंगामा करने लगे. इनका कहना था कि 10 वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं. लेकिन, हमें मार्केट में जगह नहीं मिली. जबकि, हाल ही में दुकान लगानेवाले कई लोगों को मार्केट में जगह दे दी गयी. ऐसे में इस लॉटरी को रद्द किया जाये. वहीं दुकान नहीं मिलने पर कई महिलाएं रोने लगी. दुकानदारों का कहना था कि सभी को एक साथ बसाना होगा. वहीं, प्रशासक ने कहा कि जिन्हें जगह मिल गयी है, वे मार्केट में दुकान लगायें. जिन्हें जगह नहीं मिली है, वे मार्केट के बाहर वाली जगह पर दुकान लगायें. किसी को निगम सड़क पर नहीं छोड़ेगा. सबको बसाया जायेगा. इसके बाद दुकानदार शांत हुए.आज मार्केट में शिफ्ट होंगे दुकानदार
लालपुर सब्जी मंडी के दुकानदारों को गुरुवार को दिन के 11 बजे मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए सुबह चार बजे से ही मार्केट में नंबरिंग का काम शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है