रांची. प्रत्याशी चयन से पहले भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर थर्ड पार्टी सर्वे करायेगी. थर्ड पार्टी सर्वे के बाद प्रत्याशी के नाम पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रायशुमारी कर अंतिम निर्णय लेगा. इसके बाद विधानसभावार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. दिल्ली से बुधवार की देर शाम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रांची लौट गये. श्री मरांडी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में थे. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत की. उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को रांची में हुई प्रदेश भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश कार्यालय में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की थी. इसके बाद अमित शाह ने बाबूलाल मरांडी को दिल्ली बुलाया था. तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान श्री मरांडी ने गठबंधन में शामिल आजसू के साथ सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से चर्चा की. साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी किस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ेगी, इस पर मंथन किया गया. इसके अलावा राज्य की 28 अनुसूचित जनजाति सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर भी रणनीति बनायी गयी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा अनुसूचित जनजाति की सिर्फ दो सीटों पर ही जीत दर्ज कर पायी थी. दूसरी ओर आजसू पाटी के अध्यक्ष सुदेश महतो भी दिल्ली में भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले. उनसे विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर बातचीत की. बताया जा रहा है कि उनसे सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर शिवराज सिंह चौहान ने बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है