25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी को ले धर्माबांध मे जमीन कारोबारी के घर फायरिंग व बमबाजी, कांग्रेस नेता पर केस

कतरास में गोली-बम मार कर फैलायी गयी दहशत

धर्माबांध ओपी क्षेत्र की धर्माबांध बस्ती में जमीन कारोबारी दीपक रवानी के आवास पर मंगलवार की रात बदमाशों ने बम-गोली चलाकर दहशत फैला दी. हमले में दीपक के परिजन बाल-बाल बच गये. बम-गोली चलाने का आरोप खरखरी बस्ती के कांग्रेस नेता शेख गुड्डू व उनके समर्थकों पर लगा है. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एक जिंदा बम बरामद किया. इस बाबत भुक्तभोगी ने पुलिस को शिकायत दी है. बताया जाता है कि तीन बाइक में नौ लोग दीपक के घर आये थे. उनमें तीन बम उसकी छत व एक बम उसके द्वार पर फोड़ा गया. दो बम फूटे, एक बम नहीं फूटा. इस दौरान छह राउंड फायरिंग की गयी.

कांग्रेस नेता पर पहले ही दीपक ने रंगदारी का लगाया था आरोप

पुलिस को दी शिकायत में दीपक रवानी ने कहा है कि उसके घर पर रात एक बजकर 10 मिनट पर गोली व बम से हमला किया गया. कुछ समझ पाते, उससे पहले शेख गुड्डू के गुर्गे फरार हो गये. स्थानीय पुलिस से मंगलवार की शाम को ही दीपक ने रंगदारी मांगने को लेकर शेख गुड्डू, शेख जहांगीर एवं अन्य को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी थी. कहा है कि महुदा से अपने दो बच्चों व गांव के रतनलाल महतो के साथ वह 21 जुलाई को घर आ रहे थे तो रास्ते में शेख जहांगीर व अन्य ने रोक कर पिस्टल सटाकर गालियां दी थी. गुड्डू ने व्हाट्सएप कॉल कर 50 हज़ार रुपये रंगदारी की मांग की थी. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी. उसी कारण मंगलवार की रात को शेख गुड्डू, शेख जहांगीर, शेख जीशान ने उक्त घटना को अंजाम दिया. दीपक तारगा में जमीन का कारोबार करता है. उसके कारण शेख गुड्डू उससे रंगदारी मांग रहा था.

क्या कहते हैं ओपी प्रभारी

ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में शेख गुड्डू, जहांगीर व जीशान को नामजद व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल से सुतली बम बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें