24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फायरब्रिक्स फैक्ट्री में अवैध कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में कोयला व ट्रक जब्त

छापेमारी में कोयला जब्त

एसएसपी पी जनार्दनन के आदेश पर गलफरबाड़ी पुलिस ने बुधवार को दुधियापानी स्थित फायरब्रिक्स ईंट बनाने वाली रिफ्रैक्ट्री में छापेमारी कर अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ किया है. रिफ्रैक्ट्री में रखा पोड़ा व स्टीम कोयला 50 टन (अनुमानित) जब्त्त किया है. पोड़ा कोयला लोड किया जा रहा एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक प्रदीप तिवारी, ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज किया है. गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी ने कहा कि ट्रक से छाई की आड़ में पोड़ा कोयला का धंधा करने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द ही जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा. फैक्ट्री मालिक, ट्रक मालिक पर मामला दर्ज किया गया है.

कैसे हुआ खुलासा

गोविंदपुर में अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक पकड़ाये जाने के बाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दुधियापानी में ईंट पकाने के नाम पर भारी मात्रों में अवैध खनित कोयला बंद कापासारा व राजपुरा कोलियरी से बाइक, साइकिल व स्कूटर से लिया जा रहा है. उक्त कोयले को फैक्ट्री संचालक द्वारा ईंट पकाने की जगह सीधे पोड़ा बनाकर ट्रकों से प्रतिदिन बाहर के राज्यों में भेजा जा रहा है. जैसे ही ओपी प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ दुधियापानी स्थित रिफ्रैक्ट्री पहुंचे, वहां अफरातफरी मच गयी. उसेक बाद पुलिस ने छापेमारी कर कोयला व ट्रक जब्त किया.

मैनेज करने के लिए राजनीतिक पैरवी

सूत्रों के अनुसार ट्रक छुड़ाने व संचालक को बचाने के लिए राष्ट्रीय दल दल के नेताओं द्वारा पुलिस के पास पैरवी की जा रही है. लेकिन वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी होने के कारण किसी की एक नहीं चली और अंतत: मामला दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें