कोलकाता. बैद्यवाटी नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड स्थित एनसी बनर्जी रोड इलाके में 17 कट्ठे क्षेत्र में फैले एक तालाब को भर दिया गया था. कलकत्ता हाइकोर्ट और मत्स्य विभाग ने नगरपालिका को तालाब को पहले की स्थिति में लौटाने का आदेश दिया था. 2017 के बाद से यह मामला लटकता रहा. नगरपालिका ने बताया कि उसके पास तालाब की खुदाई के लिए पैसे नहीं हैं, जिसके कारण वह तालाब अभी भी भरा हुआ था.
इस बीच, बैद्यवाटी नगरपालिका प्रमुख पिंटू महतो ने कहा था कि तालाब भरने की खबर मिलते ही हमने कार्रवाई शुरू की. बुधवार को बैद्यबाटी नगरपालिका के प्रमुख पिंटू महतो, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सदस्य सुबीर घोष के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब की खुदाई का काम शुरू किया. कई बार आरोप लगाया जाता है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहमति से तालाब भरे जाते हैं. हालांकि, पिंटू महतो ने इस आरोप को मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा : अगर ऐसा होता, तो हम भी सत्तारूढ़ दल के लोग हैं, फिर हम क्यों तालाब की खुदाई कर रहे हैं.
गौरतलब है कि चार साल पहले, बैद्यवाटी नगरपालिका में तालाब भरने की शिकायत मिली थी. पूर्व काउंसिलर शंकर दास की शिकायत पर तत्कालीन नगरपालिका अधिकारियों ने खड़े होकर तालाब की खुदाई करवायी थी, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के बाद फिर से इसे भरने का काम शुरू हो गया. इस पर स्थानीय निवासियों ने कई बार नगरपालिका को शिकायत की. आखिरकार, प्रशासन हरकत में आया.
दूसरी तरफ, 20 नंबर वार्ड के राधा गोविंद कॉलोनी इलाके में लंबे समय से तालाब भरने का काम चल रहा था. स्थानीय पार्षद ने इस मुद्दे को नगरपालिका के ध्यान में लाया. तालाब भरने के कारण इलाका जंगल और झाड़ियों से भर गया था, जिससे मच्छरों व कीड़ों का प्रकोप बढ़ गया था. स्थानीय लोगों तुरंत तालाब की खुदाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है