17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार से 11 दिसंबर तक आयोजित होगा कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष चार से 11 दिसंबर तक कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आयोजन करेगी.

केआइएफएफ के चेयरमैन बने गौतम घोष

प्रसेनजीत चटर्जी को बनाया गया सह-अध्यक्ष

राज्य के छह कलाकारों को किया गया सम्मानित

अब सम्मान के लिए नाम ही नहीं मिल रहे हैं सरकार को

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष चार से 11 दिसंबर तक कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का आयोजन करेगी. मुख्यमंत्री ने अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने केआइएफएफ आयोजन समिति के नये चेयरमैन व सह-चेयरमैन के नाम का भी एलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रख्यात फिल्म निर्देशक गौतम घोष को चेयरमैन व अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी को सह-चेयरमैन बनाया है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस विधायक व निर्देशक राज चक्रवर्ती इसके चेयरमैन थे. हालांकि, सीएम ने कहा कि राज चक्रवर्ती इस आयोजन समिति में बने रहेंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बांग्ला फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता उत्तम कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर धनधान्य ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने राज्य के कलाकारों को महानायक सम्मान से नवाजा. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महानायक सम्मान’ देने की पहल की है. यह विशेष सम्मान हर साल टॉलीवुड कलाकारों को दिया जाता है. इस बार यह सम्मान अभिनेत्री और तृणमूल सांसद रचना बनर्जी और गायक नचिकेता चक्रवर्ती को प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान जब रचना बनर्जी के नाम की घोषणा की गयी तो अभिनेत्री उस समय ऑडिटोरियम में उपस्थित नहीं थीं. हालांकि बाद में वह सभागार में उपस्थित हुईं. ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण रचना बनर्जी समय पर नहीं पहुंच सकीं.

इस कार्यक्रम में अभिनेता अंबरीश भट्टाचार्य, सुभाशीष मुखोपाध्याय और अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा को विशेष फिल्म सम्मान प्रदान किया गया. वहीं, इस मौके पर प्रसेनजीत चटर्जी को पिछले चार दशकों में बांग्ला सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 2023 तक 23 लोगों को महानायक सम्मान, 41 लोगों को साल का सर्वश्रेष्ठ सम्मान, 141 कलाकारों को विशेष फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह कार्यक्रम 2012 से कर रहे हैं. हर साल पुरस्कार प्रदान करने के लिए नाम तलाशते हैं, लेकिन अब नाम भी नहीं मिल पाता. राज्य सरकार ने लगभग सभी कलाकारों को सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री ने प्रसेनजीत चटर्जी की सराहना करते हुए कहा कि प्रसेनजीत ने 40 वर्षों तक बांग्ला फिल्म उद्योग के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. वे हमारा गौरव हैं. मुख्यमंत्री ने नचिकेता के शास्त्रीय संगीत की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भावपूर्ण गीतों के अलावा, नचिकेता शास्त्रीय गीत भी बहुत अच्छे गाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें