10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marwari College Ranchi News : लाइब्रेरी, पानी और सफाई को लेकर युवा आजसू ने की तालाबंदी

युवा आजसू के सदस्यों ने बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की. विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में युवा आजसू के सदस्यों ने पांच घंटे तक तालेबंदी की.

रांची. युवा आजसू के सदस्यों ने बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की. विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में युवा आजसू के सदस्यों ने सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक कॉलेज में तालाबंदी कर दी.इससे पठन-पाठन सहित कार्यालय कार्य प्रभावित हो गये. श्री यादव ने बताया कि कॉलेज में नयी शिक्षा नीति के तहत लाइब्रेरी को न तो अपडेट किया गया और न ही इसके मुताबिक पुस्तकें हैं. बीकॉम, बीसीए का सेकंड शिफ्ट चालू करने एवं मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए कई बार कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक कोर्स शुरू नहीं हो सका.

डीएसडब्ल्यू ने दिया समस्या दूर करने का आश्वासन

निष्ठा अंशु ने कहा कि मारवाड़ी महिला महाविद्यालय की स्थिति भी काफी दयनीय है. पीने की पानी की समस्या है. वॉशरूम की नियमित सफाई नहीं होती है. जबकि कॉलेज प्रशासन को कई बार इससे अवगत कराया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. पांच घंटे तक तालाबंदी के बाद डीएसडब्ल्यू तरुण कुमार चक्रवर्ती आंदोलन कर रहे सदस्यों से वार्ता के लिए पहुंचे. डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र ही पूरा कर दिया जायेगा. इस अवसर पर राजेश कुमार, दीपक दुबे, मानश्वी जयसवाल, अनमोल, विशाल गुप्ता, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें