11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट कभी सड़कों पर बांटा करता था पर्चे, आज जबरदस्त गेम से दर्शकों का बना फेवरेट

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इन-दिनों अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां लवकेश, विशाल और शिवानी की तिगड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. अब साई केतन राव ने अपने स्ट्रगल जर्नी को लेकर कुछ खुलासे किए, जो आपको जरूर इमोशनल कर देगा.

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते है. कई प्रतियोगी पिछले विजेताओं की रणनीतियों का पालन कर रहे हैं, जबकि कई अन्य घरवाले रियल गेम खेलकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. ‘मेहंदी है रचने वाली’ और ‘इमली’ में अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से पॉपुलर हुए साईं केतन राव भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने अपनी स्ट्रगल लाइफ को लेकर बात की है. राव ने खुलासा किया कि वह हैदराबाद में सड़क पर लोगों को पर्चे बांटते थे. इस काम को करके उन्हें 100 रुपये मिलते थे.

साई केतन राव कभी बांटते थे पर्चे

साई केतन राव ने बिग बॉस ओटीटी 3 के सह-प्रतियोगी अरमान मलिक संग बात करते हुए कहा, “मैं सिर्फ 100 रुपये कमाने के लिए हैदराबाद में सड़क पर लोगों को पर्चे बांटता था. मैं सुबह 3:30 या 4:30 बजे उठता था. सबसे पहले, मैं पैम्फलेट वितरण केंद्र पर जाता था, वहां पैम्फलेट इकट्ठा करता, और फिर उससे किसी की मदद करता था. उसके बाद, मैं सुबह 6:00 बजे के आसपास सड़क पर बने पार्क में चला जाता, जहां लोग टहलने आते थे. मैं वहां लगभग 8:00 या 9:00 बजे तक पर्चे बांटता था, फिर, मैं घर लौट आता था. कई पर्चे तो ले लिए गए और तुरंत ही फेंक दिए गए. लोग प्रायः उनकी ओर देखते भी नहीं थे. वे बस उन्हें ले जाएंगे और उन्हें फेंक देंगे.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: किचन स्लैब के पास शिवानी को पैर खुजाते देख गुस्साई कृतिका भाभी, बोली- बिना हाथ पैर धोए काट रही है प्याज

Also Read- Bigg Boss OTT 3: दीपक चौरसिया के एलिमिनेशन के बाद, लवकेश-रणवीर के आंखों से आए आसूं

Also Read- Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख पर जमकर बरसे अनिल कपूर, फूट-फूटकर लगे रोने, एक्टर बोले- ये जो चार दिन की जिंदगी…

वेटर का काम भी करते थे साई केतन राव

उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद, मैंने हिमायतनगर के एक लोकल रेस्टोरेंट में कैशियर और वेटर दोनों के रूप में काम किया. कुछ दिनों में, मैं कैशियर के रूप में काम करता था, और अन्य दिनों में, मैं वेटर के रूप में काम करता था. साई केतन राव का जन्म महाराष्ट्र के लोनावाला में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उनके पिता महाराष्ट्र के एक वास्तुकार हैं.

साई केतन राव इन सीरियल्स में आए हैं नजर

साई केतन राव को ‘मेहंदी है रचने वाली’ में राघव राव की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद उन्हें ‘चाशनी’ में रौनक बब्बर (रेड्डी) के रूप में देखा गया. साई ने लोकप्रिय शो ‘इमली’ में अगस्त्य सिंह चौधरी/सूर्य प्रताप रेड्डी की दोहरी मुख्य भूमिका निभाई. केतन का टेलीविजन डेब्यू अग्नि साक्षी से हुआ था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Bigg Boss OTT 3: व्लॉगिंग टास्क के दौरान हुई लवकेश-अदनान के बीच भयंकर लड़ाई, घरवालों ने ऐसे संभाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें