13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने किया आंदोलन

मॉडल स्कूल डाढा इचाक के विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग को लेकर गुरुवार को आंदोलन किया.

शिक्षकों का प्रतिनियोजन जल्द किया जायेगा : डीइओ

इचाक.

मॉडल स्कूल डाढा इचाक के विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग को लेकर गुरुवार को आंदोलन किया. सुबह नौ बजे सभी बच्चे विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. इसके बाद विद्यालय जाने से इनकार करने लगे. विद्यार्थियों का कहना था कि शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं होती है. इस कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है. आज मात्र दो शिक्षक हैं क्या पढ़ाई होगी. सहायक शिक्षक पवन कुमार चौधरी ने बच्चों को काफी समझाने की कोशिश की पर बच्चे नहीं माने. सीआरपी के द्वारा स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव से वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चों से बात करवाया गया. विधायक ने बच्चों जल्द शिक्षक का प्रतिनियोजन करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन को जानकारी दी गयी.

डीइओ ने मॉडल स्कूल में बच्चों की मांग पर शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने का आश्वासन दिया. सूचना पाकर मीडिया के प्रतिनिधि पहुंचे. अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन की जानकारी बच्चों को दी गई इसके बाद 11.30 बजे कक्षा में गए.

क्या है स्थिति :

वर्तमान समय में मॉडल स्कूल इचाक में तीन शिक्षक व एक कम्प्यूटर शिक्षक कार्यरत हैं. जबकि विद्यालय में 6 से 10 तक की कक्षा संचालित है. पूर्व में दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया था. इसमें एक शिक्षक को मूल विद्यालय वापस कर दिया गया. जबकि दूसरी शिक्षिका का तबादला कर दिया गया. गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक शाहनवाज हुसैन व श्वेता आनंद रांची में आयोजित विभागीय प्रशिक्षण में गए हैं, जिस कारण गुरुवार को एक सहायक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षक ही उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें