Happy Kargil Diwas 2024 : इस साल 26 जुलाई को पूरा देश 25वां कारगिल विजय दिवस सेलिब्रेट कर रहा है. यह एक ऐसा दिन है जो भारतीय सेना के जवानों के शौर्य, बहादुरी और पराक्रम को सलामी देता है. यह खास दिन पूरा देश कारगिल वॉर के हीरोज की वीरता और बहादुरी को सलाम करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी देता हैं. साल 1999 में इसी दिन कारगिल वॉर में भारतीय सेना के जवानों से पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दिया था. इस ऑपरेशन का कोड नाम विजय था. करीब 60 दिन तक युद्ध चलने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया था और पाकिस्तान के हाथों से कब्जाए इलाके को आजाद करवा लिया था और वहां तिरंगा फहराया था.इस खास मौके पर अगर आप एक स्टूडेंट हैं और एक स्पीच की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए टिप्स की मदद ले सकते हैं.
सबसे पहले सीक्वेंस से बोलना शुरू करें
आदरणीय प्रिंसिपल, टीचर्स और मेरे प्यारे दोस्तों, हम सब आज यहां पर कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए एकजुट हुए हैं. आज के दिन हम अपने देश के वीर जवानों को याद करते है जिन्होंने इस देश को दुश्मनों से बचाने के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया था. जब यह युद्ध हो रहा था तो हमारे देश के सेना के जवानों को बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियों और इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी सामना करना पड़ा था. बिना भूख-प्यास, परिवार और कड़ाके की ठंड की परवाह किये हमारे देश के जवानों ने लड़ाई लड़ी थी और देश को दुश्मनों से बचाया था. इस युद्ध में हमारे देश के कई जवान शहीद भी हुए थे. दोस्तों आज इस खास दिन इन्हीं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. केवल यहीं नहीं, हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे इस बात की भी प्रतिज्ञा लेते हैं. कारगिल युद्ध के दौरान कुछ जवान शहीद हुए थे जिनमें विक्रम बत्रा, योगेंद्र सिंह यादव और मनोज पांडेय शामिल हैं.
Also Read: Kargil Vijay Divas: कारगिल विजय दिवस, वीरता और बलिदान की गाथा
Also Read: Kargil Vijay Diwas : पति की मौत एक महीना पहले ही हो चुकी थी, लेकिन पत्नी थी अनजान
LifeStyle Trending Video