West Bengal : पश्चिम बंगाल के मालदा के गौड़ बंग विश्वविद्यालय के कैंपस में घुस कर एक युवक ने गणित विभाग की छात्रा का चाकू से हमला कर गला काट दिया. घटना के बाद युवक ने खुद का भी गला काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की. दोनों को ही मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक यहां का पूर्व छात्र है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को विज्ञान विभाग की बिल्डिंग में गणित की परीक्षा चल रही था. उसी समय अचानक युवक वहां पहुंचा व चाकू से हमला कर दिया.
छात्रा असम से गणित विभाग में आयी थी पढ़ाई करने के लिए
पीड़ित छात्रा का नाम तुनश्री चक्रवर्ती बताया गया है. असम से यहां गणित विभाग में पढ़ाई करने के लिए आयी थी. वह प्रथम वर्ष की छात्रा बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय की मेडिकल टीम के सदस्य सुमिता सरकार मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि छात्रा के गले पर चोट के गहरे निशान थे. अपने दुपट्टे से उसका गला बांध दिया. काफी खून बह रहा था. उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आखिर आज क्यों नहीं जा रही है दिल्ली..
पुलिस घटना की जांच में जुटी
विश्वविद्यालय के डेपुटी रजिस्ट्रार (अतिरिक्त प्रभार) व विकास अधिकारी राजीव पुतुतुंडू ने बताया कि विज्ञान विभाग की बिल्डिंग में यह घटना हुई है. आरोपी युवक आलोक मंडल इसी विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है. उन्होंने कहा कि पहले दोनों की जिंदगी बचायी जाए, इसके बाद मामले की जांच की जायेगी. युवक ने क्यों इस घटना को अंजाम दिया, इसके कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से छात्र-छात्राओं में आतंक है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है.
Breaking News : अमित शाह के खिलाफ मानहानि मामले में सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी