Gaya News: शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये हत्याकांड के आरोपित व उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. आमस थाने की पुलिस कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की गेट पर ही जांच कर रही है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद यादव ने बताया कि कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना के बाद यहां काम करने वाले न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के लिए पुलिस के वरीय अधिकारियों से मांग की गयी है.
फोटू खान को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है
इधर, बुधवार की रात फोटू खान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी पत्नी ने वरीय अधिकारियों से मांग की है कि उनके पति का पटना में इलाज कराया जाये. सूत्रों की माने तो अब फोटू खान को शेरघाटी जेल से कहीं दूसरे जेल में भी स्थानांतरित करने पर विचार हो रहा है. पटना से स्वस्थ होकर लौटने के बाद खान को शेरघाटी जेल के बजाय किसी दूसरे जेल में रखा जायेगा. वहीं, इस घटना के बाद पकड़े गये बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है
गोलीबारी की घटना के बाद गुरुवार को आमस थाने की पुलिस चौंकन्नी है. पुलिस ने कोर्ट के गेट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कोर्ट में जानेवाले लोगों के मोटरसाइकिल की डिक्की आदि चेक किया. इधर शेरघाटी एएसपी के रामदास ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अपराधियों की टोह में सासाराम एवं अन्य ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है इसके साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इधर एएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश एवं न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़े: नागपंचमी के मेले में ननिहाल आए भाई-बहन नदी में डूबे, तलाश जारी
परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त काटने की मांग
एएसपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से आमस के हमजापुर में टीओपी खोलने, शेरघाटी चेरकी मार्ग पर स्थित सगाही को शेरघाटी थाना से जोड़ने एवं गुरुआ के भरौंधा में थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हमजापुर एवं शेरघाटी कोर्ट की दूरी आमस थाने से काफी है. इसकी वजह से घटना होने के बाद पुलिस को आने में समय लग जाता है. इसी प्रकार गुरुआ थाने से सगाही की दूरी काफी है. जबकि गुरुआ से आगे का क्षेत्र शेरघाटी थाना से जुड़ा हुआ है. बीच में केवल सगाही गुरुआ का हिस्सा है. जबकि भरौंधा बाजार की दूरी गुरुआ थाना से अधिक है. इधर अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य इस प्रकार की घटना कोर्ट परिसर में नहीं हो सके.